आपकी त्वचा को बर्बाद कर सकते हैं ये 5 ट्रेडिंग हैक्स

IMage credit : google

आजकल महिलाएं घरेलू नुस्खे के नाम पर त्वचा के साथ कई सारे नए नए एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। परंतु सभी की त्वचा अलग अलग प्रकार की होती है और इन ट्रेडिंग हैक्स का परिणाम भी सभी के स्किन पर अलग हो सकता है। जाने किस तरह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं ये 6 हैक्स।

IMage credit : google

टूथपेस्ट : जलन और खुजली का कारण बन सकता

IMage credit : google

ब्लैकहेड्स से लेकर पिम्पल और दाग धब्बों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने का ट्रेड काफी तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहा है। परंतु इसमें मौजूद सोडियम लॉरियस सल्फेट जैसे अन्य केमिकल स्किन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं।

IMage credit : google

बेकिंग सोडा : त्वचा का पीएच बिगाड़ सकता है

IMage credit : google

त्वचा पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल स्किन को प्रोटेक्ट करने वाले ऑयल बैरियर को रिमूव कर देता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा पर प्राकृतिक रूप से मौजूद बेक्टिरिया डिस्टर्ब हो जाते हैं। जिसकी वजह से पिम्पल, ब्रेकआउट और स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है।

IMage credit : google

सॉल्ट वॉटर: हो सकती है हाइपरपिगमेंटेशन

IMage credit : google

त्वचा को बार बार साल्ट वॉटर से धोना स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। यह स्किन बेरियर को प्रभावित करता है। साथ ही एक्ने, एक्ज़ीमा और हाइपरपिग्मेंटशन जैसी त्वचा से जुड़ी समस्यायों को और ज्यादा बढ़ा देता है।

IMage credit : google