Image Credit: google
Image Credit: google
दहरअसल, हमारी स्किन में ऑयल ग्लैंड्स होते हैं, जिनके खुल जाने को ही ओपन पोर्स कहा जाता है। ऐसे में स्किन का ऑयल छिद्रों के जरिए बाहर आने लगता है।
Image Credit: google
इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे स्किन में आयल का अधिक बनना, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, त्वचा की इलास्टिसिटी कम होना और कई बार यह जेनेटिक भी होते हैं।
Image Credit: google
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए नेचुरल टोनर मानी जाती है। यह त्वचा से एक्स्ट्रा आयल को अवशोषित करती है और उसे एक्सफोलिएट कर ओपन पोर्स को कम करती है। इसमें गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
Image Credit: google
बेकिंग सोडा की एस्ट्रीजेंट प्रॉपर्टीज ओपन पोर्स को कम कर उसे टाइट करते हैं। बेकिंग सोडा को पानी में डालकर चेहरे पर लगाने से यह समस्या जल्दी दूर होती है।
Image Credit: google
सेब के सिरके में एंटी-बैक्टीरियल गुण और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होते हैं, जो स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस कर ओपन पोर्स को टाइट कर उसे कम करते हैं।
Image Credit: google
नींबू का रस त्वचा के लिए हेल्दी होता है। इसमें पाए जाने वाले सिट्रिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करते है साथ ही ओपन पोर्स को भी कम करते हैं। इसे गुलाब जल के साथ लगाया जा सकता है।
Image Credit: google
ओपन पोर्स वाले हिस्से पर दही को लगाने से आपकी डेड सेल्स साफ होती है। साथ ही इसके लैक्टिक एसिड त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकालकर पोर्स को टाइट करते हैं।
Image Credit: google
इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज ओपन पोर्स के भीतर पनप रहे बेक्टीरिया का सफाया करती हैं, जिससे त्वचा का एक्सट्रा ऑयल और गंदगी निकल जाती है, जिससे पोर्स जल्दी भरते हैं।
Image Credit: google
ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप इन नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें