पीरियड्स के शुरुआती दिन झेलना काफी मुश्किल हो सकता है. यहां जानें बिना दर्द के पीरियड्स के लिए क्या करें.
हमेशा ब्लड फ्लो के हिसाब से ही डेली कामों को करें. अगर शरीर आराम मांग रहा है, तो पर्याप्त आराम करें.
हॉट थेरेपी इसके लिए शानदार उपाय है. ये पीरियड क्रैम्प को शांत करने और दर्द को दूर करने में मदद करती है.
महिलाओं में भी पीरियड्स डेज नंबर के हिसाब से अलग-अलग ब्लड फ्लो होते हैं. इसलिए आरामदायक पैड चुनें.
हर 6-8 घंटे में अपने पैड बदलना जरूरी है, चाहे आप कहीं भी हों. ये आपको इंफेक्शन से दूर रखता है.
फल, सब्जियां, नट्स और हाइड्रेशन बेहद जरूरी है. हेल्दी डाइट आपको पेनफुल पीरियड्स से बचाती है.
एक अच्छा ब्लड फ्लो और दर्द रहित पीरियड्स के लिए आपको नियमित रूप से योग करना चाहिए..
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है, ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
इस तरह की और स्टोरीज़ के लिए देखें: