स्किन पर स्क्रब करने के फायदों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि चेहरे पर रोजाना स्क्रब करने से आपकी स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं?
image credit:google
गर आप रोजाना अपने चेहरे पर स्क्रब करते हैं तो आपको पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है.
image credit:google
फेस का कलर डार्क करता है- स्किन पर ज्यादा स्क्रब करने से फेस का रंग डार्क होने लगता है.
image credit:google
ज्यादा स्क्रब करने से स्किन का मॉइश्चर खो जाता है. जी हां ज्यादा स्क्रब करने से स्किन का नैचुरल मॉइश्चर चला जाता है
image credit:google
ज्यादा स्क्रब करने से स्किन में लालिमा और सूजन की समस्या भी हो सकती है.
image credit:google
इसलिए हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से स्क्रब का चुनाव करें. इसके अलावा हफ्ते में 2 बार से ज्यादा स्क्रब न करें.
image credit:google
जिसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है. इतना ही नहीं रोजान स्क्रब करने से स्किन रूखी नजर आती है.