बच्चों को भूख कम लगना एक बेहद आम दिक्कत है । ऐसे में आप उनकी भूख को बढ़ाने के लिए घर पर ही कुछ उपाय कर सकते है । इस लेख में विस्तार से जाने
तुलसी की पत्तियां- 5-7 दालचीनी स्टिक- 1 पानी- जरूरत अनुसारशहद- 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर- 1 चुटकी
थोड़े पानी में तुलसी की पत्तियां और दालचीनी स्टिक भूख बढ़ेगी । मिलाकर पेस्ट बना लें । फिर उस पेस्ट में शहद और काली मिर्च पाउडर मिलाकर बच्चे को चटाए । इससे
आधा ( कटा हुआ ) नमक- 1-2 पिच काली मिर्च पाइडर- 1 चुटकी
सबसे पहले नींबू को धीमी आंच पर स्टीम कर ले या फिर गैस पर डायरेक्ट सेंक लें । फिर इसके ऊपर नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़ककर बच्चे को चाटने दें । भूख बढ़ाने में यह उपाय काफी असरदार है ।
एक चम्मच सौंफ को रात भर पानी में भिगो दें । सुबह भूख बढ़ेगी । उस पानी को छानकर बच्चे को पिलाएं । इससे बच्चे की
एक चम्मच सौंफ को रात भर पानी में भिगो दें । सुबह भूख बढ़ेगी । उस पानी को छानकर बच्चे को पिलाएं । इससे बच्चे की
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करे । इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहें welcomekerala.in