Image Credit: google
Image Credit: google
बच्चों में टीबी की समस्या ज्यादातर जेनेटिक होती है। बच्चों का इम्यून पॉवर इतना मजबूत नहीं होता की वह इस समस्या से लड़ सके, जिस कारण यह उनके लिए घातक भी हो सकती है। सही समय पर टीबी के लक्षणों को पहचान कर, इससे राहत पाई जा सकती है। आइए जानते हैं बच्चों में टीबी के लक्षण -
Image Credit: google
टीबी का प्रमुख लक्षण खांसी है। बच्चे को खांसते हुए अगर 2-3 हफ्ते से ज्यादा हो गया है, तो डॉक्टर से परामर्श लें। यह टीबी का संकेत हो सकता हैं।
Image Credit: google
अच्छी डाइट के बावजूद भी अगर बच्चों की ग्रोथ रुकी हुई है या शरीर पहले से अधिक कमजोर हो रहा है, तो ये टीबी का लक्षण हो सकते हैं। बच्चे का वजन लगातार बिना कारण घटता नजर आए तो डॉक्टर से सलाह लें।
Image Credit: google
बच्चों के गले की ग्रंथियों में सूजन होना भी टीबी के लक्षणों में से एक है। नसों में सूजन के साथ दर्द भी हो सकता है। अगर बच्चे को लंबे समय से ये समस्या है, तो डॉक्टर को जरूर बताएं।
Image Credit: google
बच्चों में बेमोसम बुखार आने के साथ ठंड लगना टीबी का लक्षण हो सकता है। ये संकेत दिखने पर टीबी की जांच जरूर कराएं।
Image Credit: google
बच्चों में अगर बिना किसी बाहरी चोट या बीमारी के लगातर सीने में दर्द बना रहता है, इसकी जांच जरूर कराएं। यह टीबी के लक्षणों में गिना जाता है।
Image Credit: google
पेशाब में जलन, कमर दर्द, शरीर में सूजन और रात में सोते समय पसीना आना भी टीबी के लक्षण हो सकते हैं। बच्चे को ऐसी परेशानियां हों, तो तुरंत जांच कराएं।
Image Credit: google
बच्चों में टीबी के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें