Image Credit: google
Image Credit: google
विटामिन ए, सी, ई
फॉलिक एसिड
कैल्शियम
मैग्नीशियम
जिंक
क्रोमियम
कॉपर
मॅगनीज
Image Credit: google
स्कैल्प को संक्रमण से बचाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।
Image Credit: google
ल्यूपेओल, सैलिसिलिक एसिड, यूरिया नाइट्रोजन, सिन्नामोनिक एसिड, फिनोल और सल्फर से भरपूर होने के कारण एलोवेरा का इस्तेमाल करने से स्कैल्प की नमी बरकरार रहती है।
Image Credit: google
बालों में एलोवेरा जेल लगाने से उनकी ग्रोथ में सुधार आता है। इससे आपके बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं।
Image Credit: google
बालों का झड़ना रोकने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग करें। यह सिस्टीन और लाइसिन के गुणों से भरपूर होता है. जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
Image Credit: google
एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल आपको डैंड्रफ की समस्या से राहत दिला सकता है। एलोवेरा जेल को नींबू के रस में मिलाकर बालों पर लगाएं।
Image Credit: google
कोकोनट ऑयल के साथ
सीधे तौर पर जेल लगाएं
नींबू के रस के साथ
Image Credit: google
लेख में आपने जाना बालों की इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा जेल बेहद कारगर होता है। इसका इस्तेमाल किसी एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार ही करें। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें