कटी पत्ता का इस्तेमाल अक्सर हर घर के किचन में होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस पत्ते के इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला और घना बना सकती हैं
दरअसल कढी पत्ता में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन बी1, बीउ और बी9 मोजूद होते हैं, जो बालों को पोषण देने का काम करते हैं।
कटी पत्ता से आप बेहतरीन ऑयल बना सकती हैं, जिसे लगाने से बालों में पोषण मिलेगा और बाल घने व काले बनेंगे। आइए जानें इसे बनाने का तरीका
* कम आंच पर तब तक इसे पकाएं, जब तक पत्ते का
कलर बाउन न हो जाए
* अब उसमें मुट्ठी भर करी पत्ता मिलाएं
* फिर उसे गैस पर चढ़ाएं और हल्का गर्म होने दें
* सबसे पहले एक बर्तन में। कप नारियल तेल निकालें
अगर बालों में डेंड्रफ ज्यादा है तो कढ़ी पत्ते से तैयार बेल में कपूर या नींबू मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। लगभग 1-2 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।
करी पत्ता से आप बालों के लिए घर पर ही बेस्ट हेयर पैक बना सकती हैं। इसके लिए। कप दही लें और एक दो मुट्ठी की पत्ता लें।
दही और करी पत्ता दोनों को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट को पूढे बालों में लगाएं और लगभग 1 घंटा बाद इसे धो लें। आप चाहें तो सिर्फ कटी पत्ता का पेस्ट भी लगा सकती हैं।
• सबसे पहले मुट्ठी भर कटी पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें
• इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं
पाउडर मिलाएं
कर लें
• स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से रिलेटेड ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें
• लगभग 1 घंटे तक इस पैक को लगा रहने दें और फिर
• अब उसमें दो-तीन चम्मच आंवले और ब्राह्मी का
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से रिलेटेड ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें