शिकाकाई से बाल लंबे करने का तरीका, शिकाकाई पा उडर, मिलेंगे कई फायद
image cedit:google
बालों को घना, मुलायम और काला बनाने के लिए सदियों से शिकाकाई का इस्तेमाल किया जाता रहा है. दादी नानी के जमाने से ही शिकाकाई बालों के केयर करने के लिए उत्तम माना जाता रहा है.
image cedit:google
एक बाउल में 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर और एलोवेरा डालकर मिलाएं। उसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी और आंवला पाउडर भी डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी मिक्स करें।
image cedit:google
बालों को काला करने के लिए -रात को शिकाकाई को लोहे के जार में पानी भर कर भिगो दें. -सुबह पानी को इसे उबालें और ठंडा कर लें. -इससे अपने बालों को धो लें.
image cedit:google
इसके लिए आपको बस 2 चीजों की जरूरत है, शिकाकाई पाउडर और नारियल तेल। आपको एक पतीले में पानी गर्म करना है और उसमें नारियल तेल और शिकाकाई पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है।
image cedit:google
बालों को सॉफ्ट और शाईनी बनाता है शिकाकाई
image cedit:google
इस तेल को बनाने के लिए आपको चाहिए नारियल तेल, विटामिन ई कैप्सूल, जैतून या बादाम का तेल और शिकाकाई पाउडर। अगर आपको शुद्ध शिकाकाई पेस्ट मिल जाता है
image cedit:google
शिकाकाई का शैंपू की तरह करें इस्तेमाल -शिकाकाई की फलियों को धूप में सुखा लें और पाउडर बना लें. -इसके साथ आप बराबर मात्रा में आंवला और रीठा पाउडर भी मिला लें. -अब एक रात पहले इसका पेस्ट बनाकर तैयार कर लें.
image cedit:google
बालों को झड़ने से बचाने के लिए शिकाकाई का करें इस्तेमाल