Image Credit: google
Image Credit: google
विमिन ई
एटीऑक्सीडेट्स
लिनोलिक एसिड
ओमेगा 6 फैटी एसिड
Image Credit: google
मूंगफली के तेल में पॉलिअनसेचुरेटेड फैटी एसिड होता है, जो शरीर में इंसुलिन के स्तर को बैलेंस रखता है। इसलिए डायबिटीज से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image Credit: google
इस तेल में मोनोअनसेचुरेटेड फैट होते हैं, जो एलडिएल कोलेस्ट्रॉल को कम कर स्ट्रोक, आर्टरीज में ब्लॉकिज जैसी समस्याओं से बचाता है। इसीलिए यह हार्ट के लिए फायदेमंद माना गया है।
Image Credit: google
मूंगफली के तेल में बायोटिन और विटामिन ई की प्रचुरता होती है, जो बालों को पतला होने से रोकने के साथ ही उन्हें मोटा कर हेयरफॉल से भी बचाता है।
Image Credit: google
आमतौर पर तेल खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, लेकिन मूंगफली के तेल से आपका बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है। इसके हेल्दी कंपाउंड्स शरीर में खाने से से तेल को कम अवशोषित करते हैं।
Image Credit: google
इसमें मिलने वाले विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट्स आपको फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाने के साथ ही एक्जिमा और सोराइसिस जैसी समस्याओं में भी लाभकारी होता है।
Image Credit: google
अन्य तेलों के मुकाबले इसमें काफी एंटी ऑक्सीडेंट्स होता है, जो आपको जोड़ों के दर्द और अर्थराइटिस से भी राहत दिलाते हैं। इसके पॉलिअनसैचुरेटेड फैटी एसिड रूमटॉइड अर्थराइटिस में भी फायदेमंद होते हैं।
Image Credit: google
अगर आप हार्ट या फिर डायबिटीज में इस तेल का सेवन कर रहे है तो डॉक्टर से इसकी मात्रा जानने के बाद ही इसका सेवन करें। इसका सेवन औषधि की मात्रा में ही करें।
Image Credit: google
मूंगफली के तेल का इस्तेमाल करने से आपको ये सभी फायदे मिल सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें