Image source:Google
आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन योगासन के बारे में जिन्हे आप लेटे-लेटे ही आसानी से कर सकते हैं। इस स्टोरी में जानें इन्हें करने का तरीका
सबसे पहले योग मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं।
बॉडी बिल्कुल सीधी रखें।
इसके बाद अपनी दोनों आंखों को बंद करें।
फिर लंबी और गहरी सांसें लें।
मन में पॉजिटिव सोच लाएं।
कुछ देर ऐसा ही रहें, फिर सामान्य हो जाएं।
मैट बिछाकर पीठ के बल लेटें ।
अपने हाथों-पैरों को सीधा रखकर शरीर को ढीलाछोड़ें।
इतना करने के बाद घुटनों को मोड़ें।
घुटनों को छाती के नजदीक लाएं।
अपने दोनों हाथों से घुटनों को पकड़ लें।
कुछ देर इसी अवस्था में रहें।
फिर सामान्य हो जाएं।
मैट बिछाकर पीठ के बल लेटें ।
अब दोनों पैरों को हिप्स के पास लाएं।
अब कमर को ऊपर उठाने की कोशिश करें।
आपका सिर और कंधा फर्श पर ही रहेगा।
अपने हाथों से पैरों को पकड़ें।
मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं। दोनों पैरों को आपस में चिपका लें व हाथों के जमीन पर सीधा रखें।
इतना करने के बाद धीरे-धीरे दोनों पैरों को उठाने का प्रयास करें। पैरों को 30 डिग्री पर उठाएं।
कुछ देर तक इसी पोजीशन में रहे। इस आसन के कम से कम 5 से 7 बार करें।
इन योगासन को आप लेटे-लेटे आसानी से कर सकते हैं। सेहत से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहें