Image Credit: google
Image Credit: google
कई बार लंबे समय तक एक ही पोजिशन में बैठने, भारी सामान उठाने या फिर शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण शरीर में जकड़न आ सकती है।
Image Credit: google
अगर आप जकड़न से जूझ रहे हैं तो बितिलासन कर सकते हैं। यह खासतौर पर आपकी कमर, पीठ कूल्हों और जांघों की जकड़न को दूर करता है।
Image Credit: google
इसे करने के लिए मैट पर बैठ जाएं। दोनों घुटनों को मोडें और हाथों को आगे लाएं। अब कूल्हों को उपर उठाएं और दोनों हाथों को मोड़ लें।
Image Credit: google
इस दौरान आपको लंबी सांस लेनी है और सिर को उपर की ओर उठाते हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से पर हल्का दबाव डालना है। 5 से 6 बार इस आसन को दोहराएँ।
Image Credit: google
भुजंगासन को कोबरा पोज भी कहा जाता है। यह आसन करने से आपकी स्टिफनेस यानि जकड़न दूर होती है और शरीर में लचीलापन आता है। यह आपकी कमर और पीठ की जकड़न के लिए रामबाण है।
Image Credit: google
भुजंगासन करने के लिए सबसे पहले उल्टा लेट जाएं। अब अपने दोनों हाथों को छाती के नीचे लाएं और हाथों के बल कमर के उपरी हिस्से को उठाएं।
Image Credit: google
अब 8 से 10 सेकेंड तक इसी स्थिति में रहें फिर धीरे धीरे इसे नीचे की ओर लाएं। ऐसे में आपका सिर भी उपर की ओर उठा होना चाहिए।
Image Credit: google
अगर आप अर्थराइटिस या फिर स्पॉन्डिलाइटिस जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन आसनों को करें। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें