Image Credit: google
Image Credit: google
आमतौर पर एसिड रिफलक्स के कारण हार्ट बर्न यानी सीने में जलन की समस्या होती है। अगर आपको अक्सर ऐसा होता है, तो ये किसी गंभीर बीमारी का 1 संकेत भी हो सकता है। आइए जानते हैं हार्ट बर्न के लक्षणों के बारे में
Image Credit: google
सीने के बीच के हिस्से में जलन या ब्रैस्ट-बोन के नजदीक चुभन होने की समस्या हार्ट बर्न के लक्षणों में गिनी जाती है।
Image Credit: google
गले में जलन और लार में खट्टापन का एहसास हो रहा हो, तो ये हार्ट बर्न के लक्षण है।
Image Credit: google
शरीर का पोश्चर बदलने, जैसे- झुकने या मुड़ने पर छाती में दर्द की समस्या होना भी हार्ट बर्न का लक्षण होता है।
Image Credit: google
जीभ पर गर्म, अम्लीय या कसैला सा स्वाद महसूस हो रहा है, तो ये भी हार्ट बर्न के लक्षणों में गिने जाते हैं।
Image Credit: google
कभी-कभी खान-पान की चीजों को चबाने के बाद निगलने में समस्या का आना भी हार्ट बर्न का संकेत हो सकता है। हालांकि ये संकेत बहुत कॉमन नहीं है।
Image Credit: google
अचानक मतली या चक्कर जैसा महसूस होना भी हार्ट बर्न की समस्या का संकेत हो सकता है।
Image Credit: google
बार-बार हार्ट बर्न की समस्या होने पर अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहे
Image Credit: google