रोजाना रात में सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट होंठ पर लगा लें।
हफ्ते में 3-4 बार नींबू का रस लिप्स के आसपास लगाकर पांच मिनट बाद धो लें।
होंठ के आसपास नारियल का तेल लगाने से भी रंगत निखरती है।
रोजाना रात में सोने से पहले लिप्स के चारों तरफ गुलाब जल लगाएं।
होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए कच्चे दूध में केसर पीसकर लगाएं।
जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर लगाने से रंगत में निखार आता है।
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें