बॉडी स्पा त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाता है। स्पा पार्लर जाकर कराने में बहुत खर्चा आता है। इससे बचने के लिए आइए जानें घर पर बॉडी स्पा करने का तरीका
बादाम का तेल- 5 चम्मच
जैतून का तेल- 5 चम्मच
चंदन का तेल- 2 चम्मच
गुलाब का तेल- 7-8 बूंद
सबसे पहले एक छोटा बाउल लें और बताई गई सभी सामग्रियों को उसमें डालकर अच्छे से मिक्स करें।
अब इस तेल के मिक्सचर को हल्का गर्म करें और पूरे शरीर पर ऑयलिंग करें। लगभग 30 मिनट तक मसाज करें।
मसाज करने के बाद लगभग 30 मिनट वैसे ही लगा छोड़ दें. ताकि त्वचा तेल को अवशोषित कर सके।
शरीर में ऑयलिंग करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और साथ ही मसल्स में मजबूती आती है।
ब्राउन शुगर- 1 कप
राइस ब्रान ऑयल- 1 कप
गुलाब की पंखुड़ियां- 1 मुट्ठी (मसली हुई)
चमेली तेल- 5-7 बूंदें
चंदन तेल- 5-7 बूंदें
हल्दी- 1-2 चुटकी
सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें बताई गई सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिक्स करें। स्क्रब पेस्ट तैयार है।
अब आप पूरे शरीर पर तैयार इस पेस्ट से स्क्रब करें। इससे त्वचा के डेड सेल्स निकल जाएंगे और स्किन चमकदार बनेगी।
स्क्रब करने के बाद पूरे शरीर को अच्छे से साफ करें और कोई अच्छा बॉडी मॉइश्चराइजर से त्वचा को मॉइश्चराइज करें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से रिलेटेड ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें