होंठ पर अक्सर छालों आदि की समस्या हो जाती है
इसको कोल्ड सोर कहा जाता है
ये समस्या कई कारणों से हो जाती है
होठों या इसके किनारे पर छोटे, द्रव से भरे लीजन होते हैं
अधिक कोल्ड होने पर होंठ के सूखने से ये होती है
कोल्ड सोर्स से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से
सबसे अधिक किस करने से होने के चांस हैं
इस समस्या ने निजात पाने के लिए धूल से दूर रहें
अपने होंठों को सूर्य से दूर ही रखें
नींबू, एलोवेरा आदि का प्रयोग भी करें